Maharajganj

Road accident : जिले में दो अलग अलग सड़क हादसे में 2 छात्र समेत चार की मौत, 6 गंभीर रूप से घायल, दो गोरखपुर रेफर

 

महराजगंज टाइम्स ब्यूरो : सोमावर को जिले में दो जगह अलग-अलग सड़क दुर्घटना में चार की मौत हो गई है। जिसमें दो महिला व दो हाईस्कूल के छात्रों की मौत हुई है।  गोरखपुर सोनौली राष्ट्रीय राजमार्ग 24 के पुरंदरपुर थाना क्षेत्र के परसौनी गुजरपुरवा के पास  एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया जिसमें मौके पर ही नेपाल जा रही कंटेनर से दबकर दो महिलाओं की दर्दनाक मौत हो गई जबकि बाइक पर सवार एक व्यक्ति और एक बच्चा गंभीर रूप से घायल हो गया जिनका इलाज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बनकटी में चल रहा है । सूचना पाकर मौके पर पहुंचे पुलिस शव को कब्जे में लेकर विधिक कार्रवाई में जुट गई है । वही घुघली में यूपी बोर्ड के दो छात्रों की सड़क दुर्घटना में दर्दनाक मौत हो गई और 4 छात्र गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। दो को इलाज के लिए गोरखपुर बीआरडी मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया है। दुर्घटना में शामिल सभी छात्र नाबालिक हैं। 
घुघली कप्तानगंज मुख्य मार्ग पर सोमवार दोपहर मंगलपुर पटखौली घुघली कप्तानगंज मार्ग पर दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। जिसमें दो बाइक की भिड़ंत में दो छात्रों की मौत हो गई वहीं चार छात्र गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र घुघली से गंभीर स्थिति देखते हुए जिला अस्पताल डॉक्टरों की टीम ने रेफर कर दिया है। सभी छह छात्र हाईस्कूल की परीक्षा देकर घर लौट रहे थे। मामले में घुघली पुलिस मरने वाले दोनों मृतक छात्रों की शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिए भेज दिया है। इस सड़क दुर्घटना में मृतक और घायल सभी नाबालिक बताए जा रहे हैं जो बाइक से यूपी बोर्ड की परीक्षा देने जा रहे थे। इस घटना की सूचना के बाद परिजनों का रोकर बुरा हाल है। वहीं अस्पताल से लेकर बाहर तक इस सड़क दुर्घटना की सूचना पर सभी गमगीन रहे। सभी घायल और मृतक छात्र बसंतपुर और हरखी गांव के निवासी बताए जा रहे हैं।

यह भी पढ़ें : मनरेगा में धांधली का कमाल,खरीफ़ के मौसम में उगाई जा रही रबी की फसल